जयपुरः कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी किया गया है. RSMSSB अक्टूबर 2024 से जून 2026 तक 74 भर्ती परीक्षाएं कराएगा. बोर्ड द्वारा जारी किए संशोधित शेड्यूल में रिजल्ट की संभावित तारीख भी बताई गई है. भर्ती कैलेंडर में पशुधन सहायक, जमादार ग्रेड 2, लेखा सहायक संविदा और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट भर्ती को भी अन्य परीक्षाओं के साथ शामिल किया है.
वहीं कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड की 2 भर्ती परीक्षाएं अब ओएमआर मोड में होगी. एक भर्ती परीक्षा जो जनवरी में होने वाली थी, त्रुटिवश नवंबर में प्रस्तावित हो गई थी. इसमें सुधार कर फिर से उस भर्ती परीक्षा को जनवरी में करने का फैसला किया.
कैलेंडर के मुताबिक साल 2024 में अक्टूबर से दिसंबर तक 10 भर्ती परीक्षाएं होगी. साल 2025 में 58 और साल 2026 की 6 भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. इस बार एग्जाम रविवार के अलावा वर्किंग-डे में भी करवाने का शेड्यूल तय किया है.
#Jaipur: कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी
— First India News (@1stIndiaNews) October 25, 2024
RSMSSB अक्टूबर 2024 से जून 2026 तक कराएगा 74 भर्ती परीक्षाएं, बोर्ड द्वारा जारी किए संशोधित शेड्यूल में रिजल्ट की...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial pic.twitter.com/1qU5RuJ8nT