सिरोही: राजस्थान राज्य से गुजरात राज्य में अवैध शराब को सफ्लाई करने जा रहे अवैध शराब तस्करी के मामले में आज आबू रोड़ रीको पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी जयेष्ठा मैत्रैयी के निर्देश पर थानाधिकारी सुरेश चौधरी टीम ने अलग अलग जगहों पर दबिश देते हुए 4 तस्करों को अलग अलग जगहों से पकड़ा है.
अवैध शराब तस्करी के मामले में ये तस्कर फरार चल रहे थे. बता दें कि आबू रोड़ रीको थाने के मावल चौकी के पास रिको पुलिस ने राजस्थान से गुजरात की और जा रहे एक आईसर ट्रक से भारी मात्रा में 245 कार्टून पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद किया था. कार्यवाही को देख तस्कर आईसर ट्रक को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए थे.
आरोपियों का पुलिसकर्मियों ने पीछा किया लेकिन पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में सफलता हाथ नहीं लगी.ऐसे में अवैध शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे 4 तस्करों को पुलिस ने हरियाणा बॉर्डर व चुरू जिले से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अनिल उर्फ गुल्लू, धर्मेंद्र, सितेंद्र व अनिल शर्मा को गिरफ्तार कर पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस इन तस्करों से पूछताछ कर रही है.