नई दिल्ली: राहुल गांधी की महाराष्ट्र में आज चिखली की सभा स्थगित हो गई है. हवाई जहाज में तकनीकी खराबी से ये दौरा टला है. जिसके चलते राहुल गांधी ने संदेश जारी कर जनता से माफी मांगी है.
राहुल गांधी ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि मैं आप सभी से माफी चाहता हूं. मुझे आज चिखली आना था. वहां मुझे सोयाबीन के किसानों से मिलना था और एक जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन हवाई जहाज में तकनीकी खराबी के कारण नहीं आ पाया.
मैं जानता हूं कि महाराष्ट्र में किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. BJP की सरकार सोयाबीन और कपास के किसानों को सही दाम नहीं देती है. मैं आपसे कहना चाहता हूं कि INDIA की सरकार आपका ख्याल रखेगी और तुरंत आपकी समस्याओं का हल निकालने का प्रयास करेगी. बता दें कि अब राहुल गांधी सीधे गोंदिया की रैली को संबोधित करेंगे.
राहुल गांधी के महाराष्ट्र में आज चिखली की सभा हुई स्थगित
— First India News (@1stIndiaNews) November 12, 2024
राहुल गांधी ने वीडियो संदेश किया जारी, कहा-'वहां मुझे सोयाबीन के किसानों से मिलना था और एक जनसभा को...#RahulGandhi #Maharashtra @RahulGandhi @INCIndia @dineshdangi84 pic.twitter.com/amoRltaHYL