झारखंड: झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज हो रही है. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से मतदान की अपील करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार, घुसपैठ व तुष्टीकरण मुक्त और विकसित झारखंड के निर्माण के लिए रिकॉर्ड मतदान करें. झारखंड में जनजातीय अस्मिता की रक्षा, महिलाओं की सुरक्षा, युवाओं को रोजगार के लिए बढ़-चढ़कर वोट करें.
आज रोटी-बेटी-माटी के लिए पहले मतदान करें, फिर जलपान करें. आपको बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है. राज्य की कुल 43 सीटों पर पहले चरण के लिए वोट डाले जा रहे है. पहले चरण में 73 महिलाओं सहित कुल 683 उम्मीदवार मैदान में हैं.
कुल 15,344 पोलिंग बूथ पर सुरक्षा बलों की 200 से अधिक कंपनियां तैनात की गई हैं. सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगी चुनाव के लिए वोटिंग होगी. हालांकि 950 बूथ ऐसे भी हैं जहां शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा. झारखंड में आज कई दिग्गजों की किस्मत होगी EVM में कैद होगी. चंपाई सोरेन, गीता कोड़ा, महुआ माजी, अजॉय कुमार पूर्णिमा दास शामिल है. 23 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.