नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग आज है. राज्य की कुल 43 सीटों पर पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में 73 महिलाओं सहित कुल 683 उम्मीदवार मैदान में हैं.
कुल 15,344 पोलिंग बूथ पर सुरक्षा बलों की 200 से अधिक कंपनियां तैनात की गई हैं. सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगी चुनाव के लिए वोटिंग होगी. हालांकि 950 बूथ ऐसे भी हैं जहां शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा.
झारखंड में आज कई दिग्गजों की किस्मत होगी EVM में कैद होगी. चंपाई सोरेन, गीता कोड़ा, महुआ माजी, अजॉय कुमार पूर्णिमा दास शामिल है. 23 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.
झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग आज
— First India News (@1stIndiaNews) November 13, 2024
राज्य की कुल 43 सीटों पर पहले चरण के लिए डाले जाएंगे वोट, पहले चरण में 73 महिलाओं सहित कुल 683 उम्मीदवार मैदान में...#JharKhand #FirstIndiaNews #JharkhandAssemblyElections2024 @ChampaiSoren pic.twitter.com/ggQbbuxWHV