कोटा: राजस्थान में निजी चिकित्सकों की हड़ताल समाप्त होने के बाद चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कोटा में फर्स्ट इंडिया से बात करते हुए कहा कि बात से बात बन गई और हड़ताल समाप्त हो गई है. लेकिन इस मुद्दे पर वार्ता में देरी और हड़ताल के लंबा खींचने के सवाल पर परसादी मीणा ने कहा कि यह सवाल चिकित्सकों से पूछा जाना चाहिए.
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि सरकार सदन से लेकर सड़क तक कभी भी अड़ियल नहीं थी और चिकित्सकों की हर वाजिब बात और मांग सुनने को पहले दिन से ही तैयार थी. अब आरटीएच बिल के रूल्स बनाते समय चिकित्सकों की मांगों का सरकार पूरा ध्यान रखेगी और 50 बेड से छोटे अस्पतालों पर तो बिल के प्रावधान लागू भी नहीं होंगे. चिकित्सा मंत्री परसादी मीणा से खास बात कि हमारे कोटा संवाददाता भंवर एस. चारण ने...