ऋषभ पंत का कमाल, न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा अर्धशतक, एमएस धोनी की इस फेहरिस्त में बनाई जगह

ऋषभ पंत का कमाल, न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा अर्धशतक, एमएस धोनी की इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने अर्धशतक जड़ दिया. और खिलाड़ी ने टेस्ट मैच में अपने 18 अर्धशतक पूरे किए है. पंत ने  टेस्ट मैचों की 62 पारियों में 18 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. इसके साथ ही खिलाड़ी ने धोनी की खास फेहरिस्त में जगह बना ली है. 

भारत के लिए टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा फिफ्टी बनाने वालों में विकेटकीपरों की लिस्ट में एमएस धोनी सबसे पहले नंबर पर है. धोनी ने टेस्ट मैचों की 144 पारियों में 39 अर्धशतक बनाए. जबकि फारूख इंजीनियर 87 पारियों में 18 अर्धशतक के साथ दूसरे नंबर पर है. और अब इसी कड़ी में शामिल हुए पंत ने फारूख इंजीनियर की बराबरी कर ली है. पंत और फारुख ने 18-18 अर्धशतक लगाए है. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही. और टीम महज 46 पर पर ही ऑलआउट हो गई. जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 402 रन बोर्ड पर लगाए. वहीं दूसरी पारी में टीम इंडिया ने जबरदस्त कमबैक करते हुए फिलहाल तक 3 विकेट के नुकसान पर 377 रन बोर्ड पर लगा दिए है.