ऋषिकेश–हरिद्वार मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की भिड़ंत में 4 लोगों की मौके पर मौत

ऋषिकेश–हरिद्वार मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की भिड़ंत में 4 लोगों की मौके पर मौत

नई दिल्ली : ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर रफ्तार ने चार जिंदगियां छिन ली हैं. भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मंशा देवी फाटक के पास ट्रक और XUV-500 में आमने-सामने भीषण भिड़ंत हुई. 

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. देर रात हुए हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस व राहत टीमों ने हाईवे पर यातायात सुचारू करवाया. फिलहाल पुलिस मृतकों की शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी है.