राइजिंग राजस्थान से बदलेगी राजस्थान की सेहत ! प्री समिट में 56 हजार करोड़ के MOU साइन होने की उम्मीद

जयपुरः भजनलाल सरकार की राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट राजस्थान के हेल्थ सेक्टर को एक नई दिशा देगी. अन्तराष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम से एक तरफ जहां चिकित्सा क्षेत्र में 56 हजार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश की उम्मीद जगी है. वहीं दूसरी तरफ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप में पांच लाख से अधिक लोगों को रोजगार की सौगात भी मिलने वाली है. आखिर राइजिंग राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट से राजस्थान का हेल्थ सेक्टर कैसे होगा मजबूत. 

प्रदेश में होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट से पहले चिकित्सा विभाग प्री राइजिंग राजस्थान हेल्थ समिट के जरिए बड़े निवेश की तैयारियों में है. राजधानी के आईटीसी राजपूताना होटल में 14 नवम्बर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे. जिसको लेकर विभाग में सभी तैयारियां अंतिम चरण में है. चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशन में प्रमुख चिकित्सा सचिव गायत्री राठौड, चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीश कुमार, RMSCL की एमडी नेहा गिरी ने समारोह के सफल क्रियान्वयन की कमान संभाल रखी है. विभागीय आंकड़ों को देखे तो अब तक कुल 323 निवेश के प्रस्ताव मिल चुके है, जिसके जरिए 56 हजार करोड़ के एमओयू प्री समिट में साइन होंगे. आयोजन की नोडल अधिकारी RMSCL की एमडी नेहा गिरी ने बताया कि आयुष, फूड एण्ड ड्रग के अलावा चिकित्सा क्षेत्र में निवेश के लिए लगातार प्रस्ताव मिल रहे है. अभी तक आए प्रस्तावों में से 281 को विभागीय स्तर पर प्राथमिक तौर पर अनुमोदित भी किया जा चुका है. 

एक दर्जन से अधिक बड़े अस्पताल देंगे मरीजों को राहत
हेल्थ सेक्टर के लिए प्री राइजिंग राजस्थान समिट की तैयारियों से जुड़ी खबर
विभाग को हेल्थ केयर सर्विसेज से जुड़े मिले अब तक कुल 29 अहम प्रस्ताव
इसमें सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, डायग्नोस्टिक सेन्टर के प्रस्ताव
चिकित्सा शिक्षा से जुड़े 25 निवेश प्रस्ताव मिले, जिनमें नए मेडिकल कॉलेज,
नर्सिंग कॉलेज, पैरा मेडिकल कॉलेज व अन्य संस्थान खोलने की जताई गई मंशा
आयुष सेक्टर के 18 प्रस्ताव मिले, जिनमें आयुर्वेद,नर्सिंग कॉलेज, नेचुरोपैथी इंस्टीट्यूट,
पंचकर्म एवं वेलनेस सेन्टर अलग-अलग शहरों में खोलने के लिए निवेशक आए है आगे

राजस्थान के हेल्थ सेक्टर में निवेश के लिए आगे आई प्रमुख कम्पनियां
एमआई इंटरनेशनल हार्ट एण्ड हेल्थ केयर फाउंडेशन ने 1000 करोड़ का दिया निवेश प्रस्ताव
गर्ग हॉस्पिटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड ने 900 करोड़ा का दिया निवेश प्रस्ताव
फार्मा क्षेत्र में सीपीएल फार्मा ने 300 करोड़, डंस्क फार्मास्यूटिक इंडिया प्रा.लि में 200 करोड़,
मेडिकल एज्युकेशन के क्षेत्र में फॉर्च्यून फाउण्डेशन ने 900 करोड़ के निवेश का दिया प्रस्ताव,
इसके अलावा अंतरा चैरिटेबल एजुकेशन ट्रस्ट 387 करोड़, बीएसए फ्यूचर ने 400  करोड़,
जेईसीआरसी ग्रुप ने चिकित्सा विभाग को दिया 500 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव 

समिट में आयुष के क्षेत्र में भी निवेशकों ने रूचि दिखाई है. विभाग को मिले प्रस्तावों को देखे तो श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टिबरेवाल यूनिवर्सिटी ने 300 करोड़, निर्वाण यूनिवर्सिटी ने 410 करोड़ के निवेश की इच्छा जाहिर की है. इसके साथ ही फार्मा सेक्टर से जुड़ी कई कम्पनियों ने भी निवेश प्रस्ताव दिए है, जिससे उम्मीद जगी है कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट से राजस्थान के हेल्थ सेक्टर को बूस्टर डोज मिलेगी.