डीडवाना: डीडवाना के परबतसर से खबर मिल रही है. हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाईवे के पास सड़क हादसा हो गया. FCI गोदाम के पास कार और टेम्पो की भिड़ंत हुई. हादसे में एक की मौत हो गई.तीन लोग घायल हुए.
घायलों में एक बच्ची और एक महिला भी शामिल है. कुचामन से किशनगढ़ की ओर सभी जा रहे थे. घायल उप जिला अस्पताल में उपचार के बाद अजमेर रैफर किया. सूचना पर परबतसर पुलिस मौके पर पहुंची.
डीडवाना के परबतसर से खबर:
-हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाईवे के पास सड़क हादसा
-FCI गोदाम के पास हुई कार और टेम्पो की भिड़ंत
-हादसे में एक की मौत, तीन लोग हुए घायल
-घायलों में एक बच्ची और एक महिला भी शामिल
-कुचामन से किशनगढ़ की ओर जा रहे थे सभी
-घायल उप जिला अस्पताल में उपचार के बाद अजमेर रैफर
-सूचना पर परबतसर पुलिस पहुंची मौके पर