जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सहकार मार्ग पर करीब दोपहर 2 बजे सड़क हादसा हो गया. हादसा इतना भयानक था कि आपस में कई वाहन भिड़ गए. गनीमत रही कि हादसे के वक्त किसी को चोट नहीं आई. यह हादसा एक कार के अचानक ब्रेक लगाने की वजह से घटित हुआ.
हादसे में कई कारें क्षतिग्रस्त हुई. हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. आपको बता दें कि करीब दोपहर 2 बजे बाइस गोदाम से सहकार मार्ग होते हुए कार टोंक रोड की तरफ जा रही थी कि अचानक एक कार चालक ने सहकार मार्ग पर ब्रेक लगा दिया.
फिर पीछे से आ रही एक के बाद एक गाड़ियां आपस में टकरा गई. हादसे में कई कारें क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे की आवाज सुनकर लोगों की भीड लग गई. सहकार मार्ग पर हादसे की शिकार हुई गाड़ियों की वजह से जाम लग गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने यातायात बहाल करवाया.