राजस्थान रोडवेज: आर-पार की लड़ाई के मूड में आए रोडवेज कर्मचारी, अर्धनग्न होकर लगाई दौड़

झालावाड़: रोडवेज कर्मचारियों के प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत आज झालावाड़ में भी रोडवेज बस स्टैंड डिपो पर रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और दौड़ लगाई, इस दौरान रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी मांगों का बैनर हाथ में लेकर अर्धनग्न रोडवेज बस स्टैंड पर दौड़ भी लगाई, 

इस दौरान रोडवेज बस स्टैंड पर मौजूद यात्री भी रोडवेज कर्मचारियों के अर्धनग्न प्रदर्शन को हतप्रभ होकर देखते रहे . सारे मामले में जानकारी देते हुए रोडवेज कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी राजकुमार जैन ने बताया कि लंबे वक्त से रोडवेज के सेवारत और पेंशनर कर्मचारी रोडवेज में यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी करने 2500 नई बसों की खरीद समेत रोडवेज में विभिन्न पदों पर नई भर्ती किए जाने और रोडवेज के सेवारत कर्मचारियों और पेंशनरों कर्मचारियों को प्रत्येक माह की 1 तारीख को वेतन और पेंशन दिए जाने की मांग कर रहे हैं, 

लेकिन अब तक सरकार रोडवेज कर्मचारियों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है, इसी कड़ी में विभिन्न चरणों में हो रहे प्रदर्शन के तहत यह आंदोलन किया जा रहा है, रोडवेज कर्मचारियों ने कहा कि यदि अभी सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो उन्हें आने वाले वक्त में उग्र आंदोलन पर मजबूर होना पड़ेगा .