किशनगढ़: अजमेर के किशनगढ़ में बैंक में दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई. खोड़ा गणेश रोड स्थित इंडियन बैंक की घटना बताई जा रही है. पिस्टल दिखाकर करीब 4 लाख रुपए की लूट की गई.
बैंक मैनेजर को गन पॉइंट पर लेकर वारदात को अंजाम दिया. वारदात अंजाम देकर बैंककर्मियों को कैबिन में बंद किया. हेलमेट मास्क लगाकर दो युवक बैंक में घुसे.
#Ajmer #किशनगढ़: बैंक में दिनदहाड़े लूट की वारदात
— First India News (@1stIndiaNews) October 7, 2023
खोड़ा गणेश रोड स्थित इंडियन बैंक की घटना, पिस्टल दिखाकर करीब 4 लाख रुपए की लूट, बैंक मैनेजर को गन पॉइंट पर लेकर वारदात को दिया अंजाम...#robbery #RajasthanWithFirstIndia @AjmerpoliceR pic.twitter.com/Eg7BoNj4AO
सूचना मिलते ही मंदनगंज थाना पुलिस जिला स्पेशल टीम मौके पर पहुंची. बैंक को डाइनामाइट से उड़ाने की धमकी दी. बैंक में नही था कोई गार्ड, CCTV में वारदात कैद हुई. सीओ सिटी मनीष शर्मा, मदनगंज थाना प्रभारी घनश्याम सिंह मामले की जांच में जुटे.