रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच शीर्ष पोजिशन पर जमाया कब्जा

नई दिल्लीः इंडियन टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया है. रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन की जोड़ी ने अर्जेन्टीना के मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोलटेनी को करारी शिकस्त देते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. इसके साथ ही उन्होंने एक रिकॉर्ड भी कायम किया है. इस जोड़ी ने वर्ल्ड नंबर-1 की पोजिशन पर कब्जा जमाया है. 

रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन ने क्वार्टरफाइनल मैच 6-4, 7-6 (7-5) से जीतकर सेमीफाइनल बनाई. जोड़ी ने अर्जेन्टीना के मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोलटेनी को हराया. वहीं इस जीत के बाद रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन मेंस डबल्स में वर्ल्ड नंबर-1 पर काबिज हो गए हैं.

बता दें कि इससे पहले रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के उनके जोड़ीदार मैट एबडेन ने नीदरलैंड के वेस्ली कूलहोफ और क्रोएशिया के निकोला मेकटिक की जोड़ी को सीधे सेटों में हराया था. इसके बाद से ही खिलाड़ी से उम्मीदें बड़ गई थी. और अर्जेन्टीना के मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोलटेनी को मुंह की खानी पड़ी है.