आखिरकार 14 माह बाद राजस्थान कांग्रेस को मिला खजांची, रोहित बोहरा को बनाया कोषाध्यक्ष

आखिरकार 14 माह बाद राजस्थान कांग्रेस को मिला खजांची, रोहित बोहरा को बनाया कोषाध्यक्ष

जयपुर : आखिरकार 14 माह बाद राजस्थान कांग्रेस को खजांची मिल गया है. मई 2024 से कोषाध्यक्ष का पद खाली पड़ा था. सीताराम अग्रवाल के बीजेपी में जाने से पद खाली था. 

राजाखेड़ा से दूसरी बार विधायक बने रोहित बोहरा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी किए है. रोहित बोहरा की अर्थव्यवस्था जैसे जुड़े मामलों पर गहरी पकड़ है. 

रोहित बोहरा पूर्व वित्त मंत्री प्रद्युमन सिंह के बेटे हैं. ऐसे में सिंगल ऑर्डर के जरिए रोहित बोहरा की पीसीसी में एंट्री हुई है.