Rohit Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, इन तीन रिकॉर्ड्स पर होगी नजर

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में कल भारत-इंग्लैंड के बीच मैच खेला जाना है. मुकाबला लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए बेहद ही खास रहने वाला है. क्योंकि इस मुकाबले के जरिये उनके पास तीन रिकॉर्ड बनाने का मौका रहने वाला है. 

इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा महज 47 रनों के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में 18,000 रन का आंकड़ा छूने वाले पांचवे भारतीय बल्लेबाज बन जायेंगे. रोहित अब तक 456 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की 476 पारियों में 17,953 रन स्कोर कर चुके हैं. जिसमें उन्होंने 45 शतक और 98 अर्धशतक लगाए हैं. इस बीच उनके बल्ले से 1703 चौके और 568 छक्के निकल चुके हैं.
 
रोहित खेलेंगे 100 वां मैचः
इसके साथ ही रोहित शर्मा इस मुकाबले के जरिये बतौर कप्तान 100 वां इंटरनेशनल मैच पूरा करेंगे. रोहित भारत के लिए 99 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. ऐसे में विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा बतौर भारतीय कप्तान 100वां इंटरनेशनल मुकाबला खेलेंगे. 

बता दें कि भारत अभी तक वर्ल्ड कप में पांच मुकाबले खेल चुका है जिसमें से भारत सभी मुकाबलों में अजेय रहा है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत शामिल है. वहीं अब भारत 29 अक्टूबर इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलेगी.