विकसित भारत में राज्यों की भूमिका सक्रिय, नीति आयोग की बैठक में मोदी बोले- यह दशक तकनीकी बदलाव का दशक

नई दिल्लीः राष्ट्रपति भवन में आज नीति आयोग की बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. इस दौरान बीजेपी शासित राज्यों के सीएम मौजूद रहे. पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी भी बैठक मौजूद में रही.

नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत में हर भारतीय की महत्वाकांक्षा है. विकसित भारत में राज्यों की सक्रिय भूमिका है. सभी राज्य सीधे लोगों से जुड़े हुए हैं. राज्य लक्ष्य पाने के लिए भूमिका निभा सकते हैं. 2047 तक विकसित भारत बनाना हमारा लक्ष्य है. 

राज्यों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी. ये लक्ष्य हर भारतीय से जुड़ा है. यह दशक तकनीकी बदलाव का दशक है. हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. यह दशक अवसरों का दशक है. हमें इन अवसरों का फायदा उठाना चाहिए.