VIDEO: प्रदेश में रोप वे विकास को मिलेगी गति, केंद्र सरकार ने दी प्रोजेक्ट को स्वीकृति

जयपुर: प्रदेश  में 5 पर्यटन धार्मिक स्थलो पर रोप वे विकास के डीपीआर बनाने का काम शीघ्र शुरू होगा. केंद्र सरकार के सड़क एवम् परिवहन मंत्रालय ने इसकी स्वीकृति जारी कर दी है. उप मुख्य मंत्री दिया कुमारी ने इसके लिए प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी का आभार जताया है. 

उन्होंने कहा है कि रोप वे विकास से पर्यटकों में आकर्षण बढ़ेगा. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार के नए अवसर सर्जित होंगे. दरअसल अभी हाल ही में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात कर प्रदेश में रोपवे विकास हेतु सहयोग चाहा था. इसके तत्काल बाद केंद्र द्वारा प्रस्ताव लिए गए थे. उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा रोप वे विकास हेतु प्रस्ताव भिजवाया गया था. 

प्रदेश के 5 ज़िलों में  7.30 किमी के रोप वे विकास का मार्ग हुआ प्रशस्त
जयपुर में गैटोर की छतरी- नारगढ़ फोर्ट ( 400 मीटर)
केलवाड़ा राजसमंद- कुंभलगढ़ फोर्ट ( 3.05 किमी )
विद्यानिकेतन स्कूल छतरंग मोरी,चित्तौड़गढ़ फोर्ट ( 1 किमी)
चौथ का बरवाड़ा- चौथ माता मंदिर  ( 2.20 किमी)
देव नारायण मंदिर - कृष्णाय माता मंदिर ( 650 मीटर )