अजमेर: अजमेर राजस्थान लोक सेवा आयोग का महा घेराव करने के लिए आज भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बाहर एक सभा का आयोजन किया. उसके बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग कार्यालय तक पैदल मार्च निकालकर विरोध दर्ज करवाने का प्रयास किया गया.
वहीं आयोग कार्यालय से आधा किलोमीटर दुरी पर ही पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग कर भीड़ को रोकने के प्रयास के लिए पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज किया गया. वहीं कार्यकर्ताओं ने भी पथराव करते हुए पुलिस को जवाब दिया, जिसमें 2 महिला कॉन्स्टेबल घायल हुई. वहीं पुलिस की लाठीचार्ज में कई कार्यकर्ता घायल हुए, जिन्हें जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया.
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची को भी चोट आई थी जिन्हें उपचार के लिए जेएलएन अस्पताल लाया गया. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, अलवर सांसद बाबा बालकनाथ, विधायक वासुदेव देवनानी सहित तमाम लोग जेएलएन अस्पताल पहुंचे.