RPSC ने भूवैज्ञानिक और सहायक खनन अभियंता के 56 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

जयपुरः सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने भूवैज्ञानिक और सहायक खनन इंजीनियरों के 56 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिए है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट- rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त तय की गई है. 

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु की बात करें तो उसकी उम्र 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदक के पास दोनों पदों पर आवेदन करने के लिए भूविज्ञान और माइनिंग इंजीनियरिंग की डिग्री होना आवश्यक है. अप्लाई करने के लिए 600 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. 

वहीं अगर बात करें भर्ती पदों की तो भर्ती के तहत 56 पदों को भरना है. जिनमें से 32 रिक्तियां भूवैज्ञानिक के पद और 24 रिक्तियां सहायक खनन अभियंता के पदों पर है. जिनके लिए अलग अलग योग्यता रखी गई है. 

ऐसे करें अप्लाईः
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
होम पेज पर क्लिक करें. 
भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें. 
भर्ती फॉर्म भर, दस्तावेज सत्यापित करें.