अजमेर : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS मुख्य परीक्षा-2024 की साक्षात्कार सूची जारी की है. कुल 2461 अभ्यर्थी अस्थाई रूप से सफल घोषित हुए हैं. सफल अभ्यर्थी अब साक्षात्कार में शामिल होंगे.
साक्षात्कार की तिथि की जानकारी यथा समय जारी की जाएगी. विस्तृत जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. भर्ती में कुल 1096 पद - राज्य सेवाएं 428, अधीनस्थ सेवाएं 668 के पद है.