RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने नई टीम का किया गठन, अब संघ में 5 की जगह 6 सह-सरकार्यवाह

नागपुरः RSS के नए सरकार्यवाह बनाए जाने के बाद दत्तात्रेय होसबोले ने अपनी नई टीम का गठन किया है. अब संघ में 5 की जगह 6 सह-सरकार्यवाह होंगे. मनमोहन वैद्य को सह-सरकार्यवाह के दायित्व से मुक्त किया गया है. 

जबकि दो नए सह-सरकार्यवाह नियुक्त किए गए है. जिसमें आलोक कुमार, अतुलजी लिमाय को नया सह-सरकार्यवाह बनाया गया है. वहीं संघ के शेष पदाधिकारियों को यथावत रखा गया है. उनको लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है. 

बता दें कि दत्तात्रेय होसबोले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नए सरकार्यवाह होंगे. सरकार्यवाह के लिए हुए चुनाव में होसबोले के नाम पर मुहर लगी है. पिछली बार 2021 में भी होसबोले ही सरकार्यवाह चुने गए थे. हर तीन साल में सरकार्यवाह को लेकर चुनाव होता है. संघ में दायित्व के हिसाब से नंबर दो पर सरकार्यवाह होते हैं.