जयपुरः बिहार में मतदाता सूचियों से जुड़े कार्यक्रम- SIR पर मचे बवाल के बाद राजस्थान व अन्य राज्यों के मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए सारी निगाहें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं. इस बीच राजस्थान में निर्वाचन विभाग ने कार्यक्रम से जुड़ी पूर्व तैयारियां पहले ही पूरी कर ली हैं.
बिहार के मतदाता सूचियों के कार्यक्रम को लेकर देश भर में हंगामा है,लेकिन राजस्थान इस बारे में सधे हुए कदम उठा रहा है.
क्या है निर्वाचन विभाग का रुख ?
विभाग का मानना है कि जल्द ही राजस्थान में SIR का कार्यक्रम जारी किया जा सकता है और गतिविधियां जल्द ही शुरू की जा सकती हैं.
ऐसे में निर्वाचन विभाग पूर्व तैयारी कर चुका है.
क्या हुई है अब तक पूर्व तैयारी ?
निर्वाचन विभाग की ओर से जारी प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 52169 बीएलओ प्रशिक्षित किए गए हैं.
इसी तरह पांच हजार से ज्यादा सुपरवाइजर प्रशिक्षित किए गए हैं.
बीएलओ,सुपरवाइजर,ईआरओ ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है.
बूथ पुनर्गठन की प्रक्रिया जारी
अभी तक 1500 मतदाताओं के आधार पर एक बूथ का प्रावधान है. अब इसे बदलकर 1200 मतदाता कर दिया है.
इस आधार पर बूथ पुनर्गठन प्रक्रिया पूरी होगी.
इस प्रक्रिया में 17500 बूथ बढ़ने की उम्मीद है.
प्रस्तावों की जांच होगी जिसके बाद नए बूथ गठित होंगे.
मुख्य पसोपेश इसे लेकर भी है कि भारत निर्वाचन आयोग राजस्थान में SIR के लिए कौनसे पहचान पत्र मान्य करेगा.