रुद्रप्रयाग : केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लैंडस्लाइड, 4 लोगों की मौत, सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच हुआ हादसा

रुद्रप्रयाग : केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लैंडस्लाइड, 4 लोगों की मौत, सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच हुआ हादसा

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में जगह-जगह बारिश के कारण लगातार लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसकी वजह से केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया. लैंडस्लाइड की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई. सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच लैंडस्लाइड हुआ.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने X पर पोस्ट करते हुए हादसे पर दुःखद जताते हुए कहा कि सोनप्रयाग-मुनकटिया(रुद्रप्रयाग) के बीच मलबा आने से कुछ यात्रियों के दबे होने की अत्यंत दुःखद सूचना प्राप्त हुई. 

स्थानीय प्रशासन, NDRF और SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं. स्वयं भी संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हूं और रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहा हूँ. बाबा केदार से यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूँ.