रन फॉर यूनिटी में CM भजनलाल शर्मा ने युवाओं संग लगाई दौड़, कहा- पटेल ने अदम्य साहस और कुशल कूटनीति से पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोया

रन फॉर यूनिटी में CM भजनलाल शर्मा ने युवाओं संग लगाई दौड़, कहा- पटेल ने अदम्य साहस और कुशल कूटनीति से पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोया

जयपुर : रन फॉर यूनिटी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवाओं संग दौड़ लगाई. सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर जयपुर में आयोजन हुआ. गांधी सर्किल से शुरू हुई इस एकता दौड़ में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री, सांसद, विधायक और बड़ी संख्या में युवा, छात्र और स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य शामिल हुए. 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरदार पटेल को भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक बताया. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आजादी के बाद जब देश सैकड़ों रियासतों में बंटा हुआ था तब लौहपुरुष पटेल ने अदम्य साहस और कुशल कूटनीति से पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोया.

सरदार पटेल ने सशक्त भारत की नींव रखी थी. अब उस भारत को विकसित बनाने की जिम्मेदारी आज के युवाओं पर है. राज्य सरकार युवाओं के सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रही है. हमारी सरकार से पहले राजस्थान में पेपर लीक की घटनाओं से युवा निराश थे लेकिन पिछले दो वर्षों में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित युवाओं को तीन महत्वपूर्ण संकल्प दिलाए. पहला संकल्प राष्ट्रीय हित और राष्ट्र एकता को सर्वोपरि रखना. दूसरा संकल्प अखंड और सशक्त भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाना. तीसरा संकल्प आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए समर्पित रहना था.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरा विश्व भारत की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है. अगर देश के युवा इन तीन संकल्पों पर गंभीरता से अमल करें. तो आने वाला युग निश्चित रूप से भारत का होगा.