नई दिल्ली: रुपया इतिहास के सबसे निचले स्तर पर है. रुपये में जारी गिरावट भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा नहीं है. रुपया बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी गिरकर क्लोज हुआ था.
अमेरिकी ब्याज दरों में कम बार कटौती की संभावना के साथ विदेशी निवेशकों की लगातार जारी बिकवाली भी इसका कारण है. मजबूत होते डॉलर के चलते अमेरिकी बाजारों में विदेशी इन्वेस्टर्स डाल रहे है. गिरते रुपये के कारण महंगाई बढ़ने का जोखिम बढ़ जाता है.
आखिर कहां तक गिरेगा रुपया ?
— First India News (@1stIndiaNews) January 13, 2025
रुपया इतिहास के सबसे निचले स्तर पर, रुपये में जारी गिरावट भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए नहीं अच्छा...#FirstIndiaNews #Dollar #Rupees @mygovindia pic.twitter.com/AJ7qYCMnUK