नई दिल्ली: रूस ने कैंसर की वैक्सीन बना ली है. रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने रेडियो पर इसकी जानकारी दी है. अगले साल से रूस के नागरिकों को फ्री में वैक्सीन लगाया जाएगा.
रूस की इस खोज को सदी की सबसे बड़ी खोज माना जा रहा है. वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल से पता चला है. वैक्सीन से ट्यूमर के विकास को रोकने में मदद मिलती है. इस साल की शुरुआत में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी कहा था कि रूस कैंसर की वैक्सीन बनाने के बेहद करीब है.
रूस ने कैंसर की वैक्सीन बनाई
— First India News (@1stIndiaNews) December 18, 2024
रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने रेडियो पर दी जानकारी, अगले साल से रूस के नागरिकों को फ्री में लगाया जाएगा वैक्सीन, रूस की इस खोज को सदी की सबसे...#Russia #FirstIndiaNews #CancerVaccine #Cancer #RussianVaccine pic.twitter.com/8JtgGJIHBf