नई दिल्ली : रूस-यूक्रेन के बीच शांति की पहल होने जा रही है. व्हाइट हाउस में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की और यूरोपीय देशों के नेताओं की बैठक है. अलास्का में ट्रंप-पुतिन की मुलाकात के बाद इस बैठक को अहम माना जा रहा है.
बैठक का एजेंडा था यूक्रेन और रूसी के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करना. रूस-यूक्रेन के बीच युद्धविराम के मुद्दे को लेकर बैठक से पहले PC की. जेलेंस्की और ट्रंप ने व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिरकत की. अमेरिकी राष्ट्रपति ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि यह रास्ते का अंत है.
अगर सब कुछ ठीक रहा तो हम त्रिपक्षीय (रूस, यूक्रेन, अमेरिका) बैठक करेंगे. मुझे लगता है कि प्रगति हो रही है, संभावना है कि पुतिन की बैठक से कुछ नतीजा निकल सकता है. जेलेंस्की का हमारे साथ होना सम्मान की बात है. जेलेंस्की ने भी ट्रंप के प्रयासों के लिए उनका धन्यवाद जताया.