अजमेर में साबरमती-आगरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार, इंजन समेत 4 डिब्बे हुए बेपटरी

अजमेरः अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा हो गया. ट्रेन नंबर- 12548 साबरमती-आगरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन बेपटरी हो गई. एक ही ट्रैक पर मालगाडी और पैसेंजर ट्रेन के बीच टक्कर हो गई. हादसे में ट्रेन के 4 कोच इंजन सहित बेपटरी हो गए. हालांकि गनीमत ये रही है कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. और करीब 8-9 घंटे की मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक को दुरुस्त कर दिया गया है. और रेल संचालन शुरू हो गया है. 

अजमेर रेलवे स्टेशन और मदार स्टेशन के बीच ये हादसा हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक 12:50 बजे अजमेर रेलवे स्टेशन से साबरमती सुपरफास्ट ट्रेन रवाना हुई थी. और कुछ किलोमीटर चलने के दौरान ही हादसा हो गया. रेल प्रशासन ने एक हेल्प डेस्क नंबर 01452429642 जारी किए हैं.

ये ट्रेन हुई रद्दः 
हादसे के बाद उत्तर पश्चिम रेलवे ने पांच ट्रेनों को रद्द किया है. जिसमें गाड़ी संख्या 12065, अजमेर-दिल्ली-सराय रोहिल्ला, गाड़ी संख्या 22987, अजमेर-आगरा फोर्ट, गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी, गाड़ी संख्या 09639, अजमेर-रेवाड़ी और गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़ ट्रेन को रद्द किया है.  गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़-जयपुर को रद्द किया गया. जबकि गाड़ी संख्या 12915, साबरमती-दिल्ली परिवर्तित मार्ग वाया दोराई-मदार होकर संचालित होगी. गाड़ी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार परिवर्तित मार्ग वाया आदर्श नगर-मदार होकर संचालित होगी.