वोट चोरी के आरोपों को लेकर बोले सचिन पायलट, कहा- एक व्यक्ति एक वोट का अधिकार हमें मिला...बीजेपी वो अधिकार छीनना चाहती है

वोट चोरी के आरोपों को लेकर बोले सचिन पायलट, कहा-  एक व्यक्ति एक वोट का अधिकार हमें मिला...बीजेपी वो अधिकार छीनना चाहती है

टोंक : कांग्रेस नेता सचिन पायलट का बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने  वोट चोरी के आरोपों को लेकर कहा कि एक व्यक्ति एक वोट का अधिकार हमें मिला है. वो अधिकार बीजेपी छीनना चाहती है, लोगों के नाम काटे जा रहे हैं.

फर्जी वोटर्स जोड़े जा रहे हैं. इसको लेकर हमारी सरकार अभियान चलाने जा रही है. राजस्थान में जल्द अभियान की शुरुआत होगी. इसको लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा. यहां भी परिसिमन के नाम पर फर्जीवाड़ा हो सकता है.

इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को सतर्क रहना होगा. वोट चोरी के खिलाफ हमें यहां भी सड़कों पर आना पड़ेगा तो आएंगे. स्थानीय चुनाव बड़े महत्वपूर्ण होते हैं सभी से आग्रह करुंगा, तैयार हो जाएं. आने वाले समय में विधानसभा में हम सभी मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेंगे.