जयपुरः NSUI का शहीद स्मारक पर प्रदर्शन हो रहा है.सचिन पायलट NSUI के प्रदर्शन में पहुंचे. NSUI के प्रदर्शन में सचिन पायलट ने कहा कि सरकार को चुनाव कराने पड़ेंगे बेहतरी इसी में है. आपके लोग लड़ेंगे और हमारे लोग चुनाव लड़ेंगे. चुनाव में हार जीत भले ही किसी की हो. सरकार जल्द ही छात्रसंघ चुनाव कराने का फैसला ले.
सचिन पायलट ने कहा कि कई नेता स्टूडेंट लीडरशिप से निकले. सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति हो रही है. गांवों में विकास के काम ठप पड़े. विपक्ष का मुंह बंद करने की राजनीति हो रही है. लोकतंत्र में चुनाव होने जरूरी है. चुनाव नहीं होंगे तो स्टूडेंट के मुद्दे कौन उठाएगा ? आखिर क्या मजबूरी है चुनाव नहीं करवा रहे? सचिन पायलट ने सत्यपाल मलिक के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि सत्यपाल मलिक ने हमेशा किसानों की लड़ाई लड़ी.
NSUI के प्रदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी और विधायक ललित यादव भी शहीद स्मारक पहुंचे. मुकेश भाकर, अभिमन्यु पूनिया और इंद्राज गुर्जर भी मौजूद हैं. सचिन पायलट ने सभा को संबोधित किया. चुनाव नहीं कराने के कारण क्या है. सरकार ने ठाना नौजवानों की आवाज बुलंद नहीं हो. लाखों बच्चों को आवाज को बल नहीं मिले ये ठाना. छात्र काल में मुद्दे उठाने वाला जीवनभर नौजवानों के मुद्दे उठाता है.