नई दिल्लीः मलयालम सिनेमा के लिए दुखद खबर सामने आई है. मलयालम अभिनेता कलाभवन नवास का निधन हो गया है. अभिनेता कलाभवन नवास होटल में मृत पाए गए. चोट्टानिक्कारा स्थित एक होटल में मृत पाए गए. मिली जानकारी के मुताबिक एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में होटल में ठहरे हुए थे. जहां उनका निधन हुआ है.
बताया जा रहा है कि नवास को शुक्रवार शाम को चेक आउट करना था, लेकिन जब वह चेक आउट के लिए लंबे समय तक रिसेप्शन पर नहीं पहुंचे तो ऐसे में होटल के कर्मचारी उनके कमरे में पहुंचे, जहां वह बेहोशी की हालत में पाए गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
बता दें कि वो पहली बार मलयालम फिल्म 'चैतन्यम' में नजर आए थे. इसके बाद जूनियर मैंड्रेक, चंदामामा, मिमिक्स एक्शन 500, वन मैन शो, मट्टुपेटी मचान जैसी फिल्मों में काम किया.