मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला हो गया है. चोर ने घर में घुसकर किया सैफ अली खान पर हमला किया है. सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सैफ को आई छह चोटें, जिनमें से दो गहरी हैं. सैफ के रीढ़ के पास चोटें आई है. डॉक्टरों की टीम सैफ अली खान का ऑपरेशन कर रही है. न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी ऑपरेशन कर रहे है.
बता दें कि सैफ अली खान पर देर रात 2.30 से 3 बजे के बीच हमला हुआ. फिलहाल सैफ अली खान की हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं चोर फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वहीं सांसद सुप्रिया सुले ने सैफ के परिजनों से बात की है. पुलिस की एक टीम सैफ के घर और दूसरी टीम लीलावती अस्पताल में पहुंची है. सैफ मुंबई के बांद्रा पश्चिम में सतगुरु शरण बिल्डिंग में रहते हैं. पत्नी करीना और दो बेटे तैमूर और जेह भी साथ रहते हैं.
अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला
— First India News (@1stIndiaNews) January 16, 2025
घर में घुसकर चोर ने किया सैफ अली खान पर हमला, सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में कराया गया भर्ती...#FirstIndiaNews #SaifaliKhan @MumbaiPolice pic.twitter.com/0FOrdidZs7