सजीब वाजेद का बड़ा बयान, लोकतंत्र बहाल होते ही शेख हसीना वापस लौटेंगी बांग्लादेश

नई दिल्ली: बांग्लादेश में तख्तापलट और जारी हिंसा के बीच मोहम्मद यूनुस पेरिस से बांग्लादेश पहुंच गए हैं. जहां सेना प्रमुख और छात्र नेताओं ने उनका स्वागत किया. आज शाम मोहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार के चीफ बनेंगे.

बांग्लादेश पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी. पूरा बांग्लादेश एक परिवार है. सरकार का धर्म सबकी रक्षा करना है.

वहीं इसी बीच शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि शेख हसीना वापस बांग्लादेश लौटेंगी. जब बांग्लादेश में लोकतंत्र बहाल हो जाएगा उसके बाद वह वापस बांग्लादेश लौटेंगी. उनके देश में अशांती फैलाने में पाकिस्तान  की खुफिया एजेंसी का हाथ है.