जयपुरः पिंकसिटी में आज रनों की बरसात होगी. आईपीएल 2025 में आज राजस्थान रॉयल्स और बेगंलुरु के बीच मैच खेला जाएगा. दोपहर 3.30 बजे से राजस्थान और बेंगलुरु आमने-सामने होंगे. मुकाबला जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में आज के मैच के लिए SMS स्टेडियम सजकर तैयार है. दर्शक संजू और विराट कोहली का SHOW देखने के लिए बेताब है.
इस सीजन में जयपुर में पहला मुकाबला खेला जाएगा. राजस्थान की ओर से संजू, यशस्वी, आर्चर पर नजरें रहेंगी. तो वहीं, बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली आकर्षण का केंद्र होंगे. जिनको तूफानी अवतार में देखने के लिए फैंस बेताब है.
भिड़ंत मे इसका पलड़ा भारीः
वहीं अगर दोनों टीमों के बीच आमने सामने पर नजर डाले तो SMS स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद है. दोनों के बीच अभी तक 31 मुकाबलें खेले गए है. जिसमें से RCB ने 15 और राजस्थान ने 14 मुकाबलें जीते है. जबकि 2 बेनतीजा रहे है. गत साल यही विराट ने 113 और जोस बटलर ने शतक जमाया था. मुकाबले को राजस्थान ने 6 विकेट से अपने नाम किया था.
मौसम मैच का लुत्फ कर सकता है दोगुनाः
स्टेडियम के साउथ ब्लॉक में रिनोवेशन पर 9.85 करोड़ खर्च किए जा चुके है. 500 सीटें बढ़ाने के साथ प्लेयर्स के ड्रेसिंग रूम भी बड़े किए है. शहर में कल आंधी-बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई. ऐसे में सुहाना मौसम मैच का लुत्फ दोगुना कर सकता है. ऐसे में दर्शक रोमांचक मुकाबले की बांट जोह रहे है.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवनः
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवनः
फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड.