कल से सस्ता होगा सरस घी, बटर और पनीर, जीएसटी दरों में कटौती के बाद नई दरें होगी लागू

जयपुर: कल से सरस घी, बटर, पनीर सस्ता मिलेगा. जीएसटी दरों में कटौती के बाद नई दरें लागू होगी. डेयरी के घी, पनीर, बटर और टेट्रा पैक दूध की कीमत कम होगी. आरसीडीएफ की ओर से नई दरों के संबंध में डेयरी संघों को निर्देश दिए. सरस का सामान्य घी प्रति 37 रुपए लीटर सस्ता हुआ.

घी पर लगने वाली जीएसटी की दरों को 12 से घटाकर 5 फीसदी किया. सरस की नई दरें लागू होने पर आमजन को बडी राहत मिलेगी. नई दरों के हिसाब से 551 रुपए प्रति लीटर सरस घी मिलेगा. गाय का घी हुआ 38 रुपए लीटर सस्ता, नई दरों में 570 रुपए लीटर गाय का घी मिलेगा. 

500 ग्राम टेबल बटर की रेट में 18 रुपए की कमी की गई. ट्रेटा पैक शक्ति दूध की रेट में भी 3 रुपए की कमी हुई. इन सभी प्रोडक्ट पर जीएसटी 12 से घटाकर 5 फीसदी की गई. टेट्रा पैक दूध,पनीर पर लगने वाली 5 फीसदी जीएसटी को खत्म किया. आईसक्रीम पर 18 फीसदी की जीएसटी को घटाकर 5 फीसदी किया. आरसीडीएफ के निर्देश के बाद 22 सितंबर से नई दरें लागू होंगी.

कल से सरस घी,बटर,पनीर मिलेगा सस्ता:
-जीएसटी दरों में कटौती के बाद नई दरें होगी लागू
-डेयरी के घी,पनीर,बटर और टेट्रा पैक दूध की कीमत होगी कम
-आरसीडीएफ की ओर से नई दरों के संबंध में डेयरी संघों को दिए निर्देश
-सरस का सामान्य घी प्रति 37 रुपए लीटर हुआ सस्ता
-घी पर लगने वाली जीएसटी की दरों को 12 से घटाकर किया 5 फीसदी
-सरस की नई दरें लागू होने पर आमजन को मिलेगी बडी राहत
-नई दरों के हिसाब से 551 रूपये प्रति लीटर मिलेगा सरस घी
-गाय का घी हुआ 38 रूपये लीटर सस्ता, नई दरों में 570 रूपये लीटर मिलेगा गाय का घी
-500 ग्राम टेबल बटर की रेट में 18 रूपये की कमी
-ट्रेटा पैक शक्ति दूध की रेट में भी 3 रूपये की हुई कमी
-इन सभी प्रोडक्ट पर जीएसटी 12 से घटाकर 5 फीसदी की गई 
-टेट्रा पैक दूध,पनीर पर लगने वाली 5 फीसदी जीएसटी को किया खत्म
-आईसक्रीम पर 18 फीसदी की जीएसटी को घटाकर 5 फीसदी किया
-आरसीडीएफ के निर्देश के बाद 22 सितंबर से लागू होंगी नई दरें