अलवर : मानसून सीजन में 3 महीने के लिए सरिस्का टाइगर रिजर्व बंद रहेगा. लेकिन जुलाई से अक्टूबर तक सफारी के लिए बाला किला बफर जोन खुला रहेगा. जंगल सफारी के शौकीन इस दौरान बफर जोन में टाइगर साइटिंग कर सकेंगे.
बाला किला बफर जोन में 7 टाइगर, सफारी में लगातार इनकी साइटिंग होती हैं. यहां 2 साल में टाइगर की संख्या बढ़ी है. इससे पहले इन जोन में टाइगर नहीं दिखते थे. बफर जोन का छोटा रूट और जंगल, विजिटर पहाड़ों पर सफारी का आनंद लेते हैं.
विजिटर्स और श्रद्धालुओं के पास मंगलवार व शनिवार पांडुपोल हनुमान मंदिर जाने का अवसर है. सरिस्का जंगल में सदर गेट से जिप्सी बुक कर सीधे पांडुपोल जाने की अनुमति मिलेगी.
बता दें अब सरिस्का में बाघ-बाघिन, शावक मिलाकर इनकी संख्या 43 हुई है, 4 महीने में 13 नए शावक जन्मे हैं. अक्टूबर तक शावक इतने बड़े हो जाएंगे कि इनकी अकेले भी सरिस्का में इनकी साइटिंग होगी.