अलवर: सरिस्का के बफर ज़ोन में बाघिन ST-2302 ने शावक को जन्म दिया है. कैमरा ट्रैप में बाघिन और उसके एक शावक की तस्वीर कैद हुई है. वर्तमान में बाघिन व शावक का बालाक़िला क्षेत्र के करणी माता मन्दिर की तरफ़ विचरण कर रहे हैं.
वन विभाग ने सुरक्षा और निगरानी बढ़ाई है. वन विभाग के अधिकारियों ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अपील की है कि क्षेत्र में अनावश्यक आवाजाही नहीं करें. क्षेत्रीय निदेशक संग्राम सिंह ने सूचना जारी की है. वहीं वन मंत्री संजय शर्मा ने भी खुशी जताई है.