सवाईमाधोपुर: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर फिर हादसा हुआ. एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में दो युवकों की मौत हुई. मध्य रात्रि चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र की घटना बताई जा रही है.
चालक कार को टक्कर मारने के बाद मौके से ट्रक लेकर फरार हुआ. सूचना पर चौथ का बरवाड़ा थानाधिकारी महेंद्र शर्मा मय टीम मौके पर पहुंचे. दोनों कार सवार मृतकों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए.
एक कार सवार युवक की जेब से मिले पहचान दस्तावेज के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई. हरियाणा के हिसार निवासी सोनू के रूप में एक मृतक की शिनाख्त हुई. पुलिस ट्रक की तलाश में जुट गई. दूसरे युवक की शिनाख्तगी के भी प्रयास हो रहे है.