तूफानी बारिश के दौर में हुआ एक बड़ा हादसा, सवाईमाधोपुर-खंडार मार्ग पर नाले में बही एक कार

सवाईमाधोपुर : तूफानी बारिश के दौर में एक बड़ा हादसा हो गया है. सवाईमाधोपुर - खंडार मार्ग पर नाले में एक कार बह गई. कार में 3-4 लोगों के सवार होने की जानकारी मिल रही है. कुशालीपुरा गांव से आगे आज तड़के हादसा हुआ. 

बहरहाल मौके पर पुलिस और प्रशासन पहुंच गया है. ग्रामीणों को नाले में बही हुई कार नजर आ रही है. एक पुरुष का शव भी बरामद किया गया है. SDRF की टीम मौके पर पहुंच रही है. 

कार को नाले में से निकालने के साथ ही अन्य यात्रियों की तलाश शुरू होगी. सभी कार सवार मध्यप्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं. मौके पर उपनिरीक्षक ओमेन्द्र सिंह के नेतृत्व में तलाशी अभियान जारी है.