जयपुरः सावन महीने में इंद्रदेव मेहरबान हो गए है. ऐसे में राजधानी जयपुर में मौसम सुहाना हो गया है. राजधानी जयपुर में अलसुबह से बारिश का दौर जारी है. शहर में रिमझिम फुहारों का दौर चल रहा है. कभी रिमझिम तो कभी तेज बौछारें बरस रही है. बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है, उमस से राहत मिली है.
वहीं निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी है. बारिश के कारण लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है. ऐसे में दुपहिया वाहन चालकों को दिक्कत आ रही है, यही कारण है कि वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे है. बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.