देवदूत' बनीं SDRF और सिविल डिफेंस टीम, बीते 24 घंटे में दर्जनों रेस्क्यू ऑपरेशन कर बचाई सैकड़ों जान

देवदूत' बनीं SDRF और सिविल डिफेंस टीम, बीते 24 घंटे में दर्जनों रेस्क्यू ऑपरेशन कर बचाई सैकड़ों जान

टोंक : SDRF और सिविल डिफेंस टीम देवदूत' बनीं है. बीते 24 घंटे में दर्जनों रेस्क्यू ऑपरेशन कर लोगों की जान बचाई. सैकड़ों लोगों और मवेशियों की  जान बचाई. 

SDRF,सिविल डिफेंस का अब तक का सबसे क्विक रेस्पॉन्स दिखने को मिला. तेज रफ्तार के साथ बहती बनास में SDRF के जवानों का रेस्क्यू ऑपरेशन, खुद अपनी जान जोखिम में डालते हुए कई रेस्क्यू ऑपरेशन किए. 

सुरेली में बनास के बहाव में फंसी 45 वर्षीय कजोड़, 48 वर्षीय चढ़ी देवी और 55 साल के पप्पू का  सफल रेस्क्यू किया. मवेशियों को भी जवानों ने पानी से बचा कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा. बीते दिनों हुई भारी बारिश से टोंक के कई इलाकों में हालात बिगड़े हुए हैं.