Kama News: कामां मेवात में गौ-तस्करों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन, औजार सहित आधा दर्जन आरोपी दबोचे

राजस्थानः गौ तस्करी के खिलाफ प्रशासन सख्त है. कामां मेवात में पुलिस ने गौ-तस्करों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया. ताकि गौ माता के खिलाफ बढ़ रहे तस्करी के तारों को पकड़ा जा सकें. ऐसे में लालपुर, लुहेसर, हजारीबास, चनियाकी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. 

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश में ये सर्च ऑपरेशन चलाया गया. और संदिग्ध जगह पर पुलिस ने बारीकी से छानबीन की. ताकि तस्करी में शामिल कोई भी व्यक्ति बच ना सकें. इस दौरान कामां, जुरहरा, कैथवाड़ा, गोपालगढ़ में QRT व DST टीम ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गौ मांस, औजार सहित आधा दर्जन आरोपी दबोचे. 

बता दें कि इससे पहले साधु संतों ने कल गौ हत्या के बाद आत्मदाह की चेतावनी दी थी. साधु संतों की चेतावनी के बाद प्रशासन एक्शन मोड़ में आया. और आज प्रात सर्च ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से ही मेवात समेत आसपास के क्षेत्र के बदमाशों में हड़कंप मच गया है.