मौसमी बीमारियों को देखते हुए चिकित्सा विभाग में छुट्टियों पर रोक, अवकाश स्वीकृति का प्रस्ताव मुख्यालय भेजने के निर्देश

मौसमी बीमारियों को देखते हुए चिकित्सा विभाग में छुट्टियों पर रोक, अवकाश स्वीकृति का प्रस्ताव मुख्यालय भेजने के निर्देश

जयपुरः मौसमी बीमारियों को देखते हुए चिकित्सा विभाग में छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है. सभी अधिकारी-कर्मचारियों के स्थानीय स्तर पर अवकाश स्वीकृति पर रोक लगी है. निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ.रविप्रकाश शर्मा ने सभी संयुक्त निदेशक, CMHO और PMO को पत्र भेजकर मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए. 

पत्र में कहा गया कि तेज बरसात के बाद कई जिलों में आशंका देखी जा रही. मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू समेत अन्य मौसमी बीमारियां फैलने की आशंका. ऐसे में उन्होंने किसी भी अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश स्वीकृति पर रोक लगाई. किसी विशेष परिस्थिति में अवकाश स्वीकृति का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजने के निर्देश. फर्स्ट इंडिया ने कल ही मौसमी बीमारियों को लेकर फील्ड की स्थिति की रिपोर्ट बताई थी.