नई दिल्ली: आज शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है. भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार 'मंगलमय' है. शेयर बाजार ने कल ब्लैक मंडे देखा. सोमवार को तगड़ी गिरावट ने मार्केट में भूचाल ला दिया था.
लेकिन आज बढ़त के साथ शेयर बाजार की ओपनिंग हुई. सेंसेक्स 1000 से अधिक अंकों की बढ़त के साथ खुला. जबकि निफ्टी में भी 370 से अधिक अंकों की उछाल है. आज मार्केट में चौतरफा खरीदारी का माहौल दिख रहा है.
BSE पर लिस्टेड कंपनियों ने सोमवार को गंवाए 13 लाख करोड़ रुपए. लेकिन आज मार्केट खुलते ही 8.47 लाख करोड़ की कमाई हुई. एशियाई शेयर बाजारों में भी सुधार देखने को मिला. बढ़त के साथ एशिया के शेयर बाजार खुले, चीन-जापान के बाजार बढ़त के साथ खुले.