जयपुर: एयरलाइंस कम्पनियों के सर्वर ठप हो गए हैं. एयरपोर्ट पर एयरलाइंस कम्पनियों के कंप्यूटर सिस्टम काम नहीं कर रहे है. नेटवर्क फेल होने के चलते दिक्कत आ रही हैं. 2000 से ज्यादा पैसेंजर्स परेशान हो रहे हैं.
एयरलाइंस कम्पनियों के काउंटर पर लंबी के कतार लगी हुई है. बोर्डिंग पास और चैकइन में भी दिक्कत आ रही है. ऐसे में अब एयरपोर्ट प्रशासन ने मैन्युअल प्रक्रिया शुरू की है. सर्वर ठप होने पर फ्लाइट संचालन में भी बाधा आ सकती है.
जयपुर एयरपोर्ट से बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) July 19, 2024
एयरलाइंस कम्पनियों के सर्वर हुए ठप, एयरपोर्ट पर एयरलाइंस कम्पनियों के कंप्यूटर सिस्टम नहीं कर रहे काम...#RajasthanWithFirstIndia @Jaipur_Airport @AAI_Official @TonkZiya pic.twitter.com/78vkST9dTI