VIDEO: 15 सितंबर से शहर चलो अभियान, UDH-LSG ने जारी की अभियान की गाइडलाइन, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: शहरी जनता को निकायों से जुड़ी सेवाएं सुगमता व शीघ्रता से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश की भजन लाल सरकार की ओर से 15 सितंबर से शहर चलो अभियान शुरू किया जाएगा.अभियान को लेकर नगरीय विकास विभाग और स्वायत्त शासन विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है. अभियान का किस तरह से होगा आयोजन और किस तरह से आमजन को राहत देने की है कवायद.मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आमजन को राहत देने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में गांव चलो अभियान और शहरी क्षेत्रों में शहर चलो अभियान शुरू करने के निर्देश दिए थे.

शहर चलो अभियान 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. अभियान से पहले 13 सितंबर तक तैयारी शिविर आयोजित किए जाएंगे. तैयारी शिविरों और मुख्य अभियान में कौन-कौनसे कार्य होंगे और किस तरह इसका आयोजन किया जाएगा, इसको लेकर नगरीय विकास विभाग और स्वायत्त शासन विभाग ने विस्तृत गाइडलाइन जारी की है. आपको सबसे पहले बताते हैं कि अभियान के दौरान प्रमुख तौर पर क्या-क्या कार्य किए जाएंगे.

संपूर्ण शहर की वृहद स्तर पर की जाएगी साफ-सफाई: 
-सड़कों की मरम्मत व पेच वर्क के किए जाएंगे कार्य
-स्ट्रीट लाईटों को किया जाएगा दुरूस्त
-महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लगाई जाएंगे लाईटें
-अंधेरी व सुनसान सड़कों पर लगाई जाएंगी स्ट्रीट लाईटें
-प्रमुख चौराहों,डिवाइडर,पार्क,सामुदायिक केन्द्र,रैन बसेरा
-और अन्य सार्वजनिक स्थलों का किया जाएगा सौन्दर्यन
-नालियों की मरम्मत,फेरो कवर व मेन होल की मरम्मत,
-सीवर लाइन के लीकेज की मरम्मत,आवारा पशु पकड़ने की कार्यवाही,
-निकायों की ओर से विभिन्न प्रमाण,लाईसेंस व स्वीकृति की जाएगी जारी
-पट्टे जारी करने,पुनर्गठन/उप विभाजन,लैंड यूज चेंज,लीज मुक्ति प्रमाण पत्र,
-भवन निर्माण स्वीकृति,नाम हस्तांतरण आदि किए जाएंगे कार्य
-शहरों में पुरानी आबादी के पट्टे देने के किए जाएंगे कार्य
-यूडी टैक्स जमा कराने की सुगम व्यवस्था होगी उपलब्ध
-विभिन्न विभागों की फ्लैगशिप जनहित योजनाओं में दी जाएगी स्वीकृति
-अटल पेंशन योजना,वृद्धावस्था,विधवा,विकलांग पेंशन की स्वीकृति,
-मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना के आवेदन किए जाएंगे प्राप्त
-केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के आवेदन लेना और
-उन आवेदनों पर स्वीकृति जारी करने का होगा काम

तैयारी शिविर व मुख्य अभियान के आयोजन के लिए जिला स्तर पर जिला कलक्टर और उपखंड स्तर पर उपखंड अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है. संभागीय आयुक्त,जिला कलक्टर,स्थानीय निकाय निदेशालय के क्षेत्रीय उप निदेशक,निकायों के मुखिया अधिकारी और उपखंड अधिकारी नियमित शिविरों को निरीक्षण करेंगे. आपको बताते हैं कि तैयारी शिविर व मुख्य अभियान का किस प्रकार किया जाएगा आयोजन.

तैयारी शिविर एवं मुख्य अभियान का रहेगा समय:
-प्रात:साढ़े 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक रहेगा समय
-शिविर शुरू होने के आधे घंटे पहले पहुंचेंगे अधिकारी
-सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर शिविर कर देंगे समय पर प्रारंभ
-तैयारी शिविर व मुख्य अभियान के लगाए जाएंगे शिविर
-रविवार को छोड़कर शेष समस्त दिवस पर लगाए जाएंगे शिविर
-तैयारी शिविर व मुख्य अभियान का किया जाएगा आयोजन
-निकायों के मुख्य कार्यालय,जोन कार्यालय,सामुदायिक केन्द्र
-और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर किया जाएगा आयोजन
-नवगठित निकाय अपने मुख्य कार्यालय में ही लगाएंगे शिविर
-दो या दो से अधिक वार्डों के क्लस्टर या
-जोन कलस्टर बनाकर निकाय की ओर से लगाए जाएंगे शिविर
-इसके लिए शिविरों को पहले से कार्यक्रम किया जाएगा निर्धारित
-शिविरों के कार्यक्रम की आमजन को दी जाएगी सूचना
-सांसद,विधायक व निकाय प्रमुख के साथ होगा समन्वय
-आम लोगों की समस्याओं के चिन्हिकरण के लिए होगा समन्वय
-शिविर में ई मित्र काउंटर की व्यवस्था की जाएगी
-ताकि आवेदकों से शिविर में कराया जा सके ऑनलाइन आवेदन
-पट्टों के पंजीयन के लिए लगाए जाएंगे पंजीयन कियोस्क
-शिविर में प्राप्त आवेदनों  का उसी दिन किया जाएगा निस्तारण
-शिविर में जारी पट्टे व अन्य स्वीकृतियां की जाएंगी वितरित
-जन प्रतिनिधियों के माध्यम से की जाएंगी वितरित
-तैयारी शिविर व मुख्य अभियान के शिविरों को देनी होगी रिपोर्ट
-प्रतिदिन संबंधित क्षेत्रीय उप निदेशक कार्यालय,जिला कलक्टर
-और स्थानीय निकाय निदेशालय को भेजनी होगी रिपोर्ट
-अभियान के जिला स्तर पर प्रभारी होंगे जिला कलक्टर और
-उपखंड स्तर पर उपखंड अधिकारी होंगे प्रभारी
-इनकी अध्यक्षता में अभियान को लेकर आयोजित होगी बैठकें
-किसी निकाय में अगर कर्मचारियों की है कमी तो
-तो उप निदेशक अतिरिक्त कार्यभार देने के लिए होंगे अधिकृत
नजदीक के कार्मिकों को कार्यभार देने के लिए होंगे अधिकृत
-जिला कलक्टर अतिरिक्त कार्य देने के लिए होंगे अधिकृत
-जरूरत पड़ने पर अन्य विभागों के तकनीकी व
-लेखा कार्मिकों को अभियान का अतिरिक्त कार्य देने के लिए होंगे अधिकृत
-प्रत्येक जिला कलक्टर कार्यालय में स्थापित होगा एक कंट्रोल रूम
-कंट्रोल रूम के अधिकारी का नाम व फोन नंबर किया जाएगा प्रचाारित
-अभियान में सभी अधिकारी-कर्मचारियों को करना होगा काम
-राज्य सरकार की मंशा के अनुसार करना होगा काम
-लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
-अच्छा कार्य करने वाले कार्मिकों को किया जाएगा पुरस्कृत