भरतपुर: कामां पंचायत समिति की प्रधान शहनाज खान को प्रधान पद से निलंबित कर दिया गया है. कामां प्रधान शहनाज खान कांग्रेस सरकार में मंत्री रहीं जाहिदा खान की पुत्री हैं. जिनको अनियमितताओं के चलते जांच के बाद राज्य सरकार ने निलंबित किया है.
इससे पहले पहाड़ी और उच्चैन प्रधान को भी निलंबित किया गया था. बता दें कि भजनलाल सरकार ने उच्चैन पंचायत समिति प्रधान हिमांशु अवाना और पहाड़ी प्रधान साजिद खान को निलंबित किया था. हिमांशु अवाना देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष और नदबई विधायक रहे जोगिंदर अवाना के पुत्र थे.
तो वहीं साजिद कांग्रेस सरकार में मंत्री रहीं जाहिदा खान के पुत्र थे. इन दोनों पर भी अनियमितता के आरोप थे. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के मंत्री अपने पुत्र- पुत्रियों और रिश्तेदारों को प्रधान बनाते हैं, इसको लेकर भी भाजपा नेताओं ने कई बार मुद्दा उठाया था.
#Bharatpur: पूर्व मंत्री जाहिदा खान की बेटी प्रधान पद से निलंबित
— First India News (@1stIndiaNews) March 5, 2024
कामां पंचायत समिति की प्रधान शहनाज खान निलंबित, नियमितताओं के चलते प्रधान शहनाज खान निलंबित, जांच के बाद राज्य सरकार ने किया...#RajasthanWithFirstIndia @ZahidaKhanINC pic.twitter.com/ucRS4mjE6r