नई दिल्ली: जापान में 'शानशान' तूफान ने काफी तबाही मचा दी है. तेज हवा और बारिश की वजह से लैंडस्लाइड हुआ है. जिससे 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
जिसके चलते 50 लाख लोगों को घर खाली करना होगा. 250 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तूफान बढ़ रहा है. कई इलाकों में 2.5 लाख से अधिक घरों की बिजली गुल हो गई है.
कुछ क्षेत्रों में पहले ही 700 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है. 219 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिलहाल रद्द किया गया है. राजधानी टोक्यो में बुलेट ट्रेन, ट्रेन, उड़ान और डाक सेवाओं को रोका गया है.
जापान में 'शानशान' तूफान ने मचाई तबाही
— First India News (@1stIndiaNews) August 30, 2024
तेज हवा और बारिश की वजह से हुआ लैंडस्लाइड, 4 लोगों की मौत, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल, 50 लाख लोगों को खाली...#FirstIndiaNews #Japan pic.twitter.com/4PAoqo0t1B