Shardiya Navratri 2024: अजमेर की अरावली पर्वत पर स्थित चामुंडा माता मंदिर में भक्तों का तांता, श्रद्धालुओं ने दर्शन कर की पूजा-अर्चना

Shardiya Navratri 2024: अजमेर की अरावली पर्वत पर स्थित चामुंडा माता मंदिर में भक्तों का तांता, श्रद्धालुओं ने दर्शन कर की पूजा-अर्चना

अजमेर: आज से शारदीय नवरात्र पर्व की शुभ शुरुआत हो चुकी है. देशभर में  जगह-जगह घट स्थापना के साथ उत्साह और आस्था का माहौल है. राजस्थान के अजमेर में भी इस पर्व की धूम देखी जा रही है. यहां अरावली पर्वत पर स्थित चामुंडा माता के मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लम्बी कतारें लगी हुई हैं. 

चामुंडा माता मंदिर पर सुबह हुई भव्य आरती में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. आरती के बाद भक्तों ने माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. नवरात्रि के इस पावन अवसर पर यहां कई धार्मिक परंपराओं का निर्वहन किया जा रहा है. भक्तजन व्रत, पूजा और विशेष अनुष्ठान कर माता से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. 

मंदिर के प्रमुख पुजारियों ने बताया कि अगले नौ दिनों तक माता चामुंडा के मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहेगा. श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां पहुंचकर नवरात्रि की विशेष पूजा करेंगे. प्रशासन ने भी भक्तों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. नवरात्रि के दौरान मंदिर में हर दिन विशेष आरती और पूजा का आयोजन होगा जिसमें दूर-दूर से भक्तजन माता के दर्शन करने आएंगे.